बुधवार, 7 सितंबर 2011

आज का चिंतन - खुशी

ज़िंदगी की असल खूबसूरती यह नहीं की आप कितने खुश हैं, बल्कि ज़िंदगी की असल खूबसूरती तो यह है की दूसरे आप से कितने खुश हैं। 

मंगलवार, 6 सितंबर 2011

आज का चिंतन - महानता

मैं देखता हूँ की जैसे जैसे आयु बीतती जाती है, वैसे-वैसे मैं नगण्य वस्तुओं में और भी महानता खोजता जाता हूँ। श्रेष्ठ पद पर आसीन होने से तो हर कोई महान हो जाएगा। कायर भी रंगमंच के प्रकाश में खड़ा कर दिया जाये तो साहस प्रदर्शित करेगा....संसार देख रहा है। मुझे तो सच्ची महानता अनवरत, अहर्निश, निशब्द अपना काम करते कृमि में अधिकाधिक स्पष्ट दिखायी दे रही है।
        .....स्वामी विवेकानंद 

सोमवार, 5 सितंबर 2011

आज का चिंतन - मोह

जीवन एक यात्रा है। यात्रा में हम रास्ते की वस्तुओं और लोगों से मोह नहीं पालते। इसलिये वास्तविक जीवन में वस्तुओं और लोगों से मोह कैसा ?

रविवार, 4 सितंबर 2011

आज का चिंतन - सम्मान

मेरा सम्मान ही मेरा जीवन है, दोनों एक साथ बढ़ते हैं. मेरा सम्मान नष्ट कर दोगे तो मेरा जीवन भी नष्ट हो जाएगा.

शनिवार, 3 सितंबर 2011

आज का चिंतन

अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने वाला व्यक्ति कभी अपमानित नहीं होता. स्वेच्छाचारी तथा मर्यादाहीन को पग पग पर अपमान का भय सताता रहता है.

शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

आज का चिंतन

यदि तुम सूर्य को खो बैठने पर आंसू बहाओगे तो तारों को भी खो बैठोगे .

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

आज का चिंतन

बुरे विचारों से बचने का एक अमोघ उपाय राम नाम है. लेकिन यह नाम कंठ से नहीं, ह्रदय से निकलना चाहिए.
             ........महात्मा गांधी