गुरुवार, 26 जुलाई 2012

आज का चिंतन

अक्सर मैं ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, के साथ हंसी-मजाक करता हूँ. जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है.
.......वल्लभभाई पटेल

बुधवार, 25 जुलाई 2012

आज का चिंतन


हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है. यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम  करता है , तो उसे कष्ट ही मिलता है. यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोडती .
......गौतम बुद्ध 

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

आज का चिंतन

आप जिस कार्य को कर रहे हैं उस पर पूरे मनोयोग से ध्यान केंद्रित करें. सूर्य की किरणों से उस समय तक अग्नि प्रज्वलित नहीं होती है जब तक उन्हें केंद्रित नहीं किया जाता है.
....अलेक्जेंडर ग्राहम बैल 

सोमवार, 23 जुलाई 2012

आज का चिंतन

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती , मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता.
......गौतम बुद्ध

शनिवार, 21 जुलाई 2012

आज का चिंतन

बंधुओं ! हम मौत को बुरा नहीं कहते , यदि हम जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है.
........ श्री गुरु नानक देव

शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

आज का चिंतन

क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है.
.... बेंजामिन फ्रेंकलिन 

शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

आज का चिंतन


 विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.
.......महात्मा गाँधी 

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

आज का चिंतन

इतने भगवान और इतने धर्म, और इतनी घुमावदार राहें. सिर्फ़ करुणा की कला की ज़रूरत है इस दुखी संसार को.
.......एल्ला व्हीलर विलकौक्स (कवियत्री)

बुधवार, 11 जुलाई 2012

आज का चिंतन

कुछ कर गुजरने की महान कला के साथ ही कुछ चीजों को ऐसे ही रहने देने की कला भी महान है. जीवन की सूझबूझ गैर जरूरी चीजों के उन्मूलन में है.
......लिन युटांग 

सोमवार, 9 जुलाई 2012

आज का चिंतन

आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है. लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है.
.......नेल्सन मंडेला 

रविवार, 8 जुलाई 2012

आज का चिंतन

जब छोटे लोगों की परछाईं बड़ी होने लगे, तो समझ लीजिए सूर्य डूबने को है.
......लिन युटांग

शनिवार, 7 जुलाई 2012

आज का चिंतन


जीवन की विडम्बना यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे, बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं था.
.......बेंजामिन मेस


शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

आज का चिंतन

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.
..........अल्बर्ट आइन्स्टाइन

गुरुवार, 5 जुलाई 2012

आज का चिंतन

सामने वाले आदमी में जिस गुण की कमी है, उस सद्गुण का प्रत्यक्ष दर्शन अपने व्यवहार द्वारा करा देना ही उसकी सबसे बड़ी सेवा है.
......अरुंडेल

बुधवार, 4 जुलाई 2012

आज का चिंतन

जब तक आप अपनी कद्र नहीं करते, आप अपने समय की कद्र नहीं करेंगे. और आप अपने समय की कद्र नहीं करेंगे तो आप कुछ नहीं कर पायेंगे.
......एम. स्कॉट पेक

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

आज का चिंतन

विवेक के मामलों में बहुमत के नियम का कोई स्थान नहीं है.
.....महात्मा गाँधी 

सोमवार, 2 जुलाई 2012

आज का चिंतन

जो दूसरों की मुसीबत में काम आता है उस पर कभी मुसीबत नहीं आती. हर किसी को खुश रखने के चक्कर में इंसान को अपने कार्यों से समझौता नहीं करना चाहिए.  (संकलित)

रविवार, 1 जुलाई 2012

आज का चिंतन

मैंने दार्शनिकता से सीखा है कि मैं वह सब कुछ बिना आदेश के करता हूँ जो आम लोग कानून के डर से करते हैं.
........अरस्तू

शनिवार, 30 जून 2012

आज का चिंतन


जब आप कुछ गंवा बैठते हैं, तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं.
.....दलाई लामा 

शुक्रवार, 29 जून 2012

आज का चिंतन

प्रेम कोयले के समान है, जिसे ठंडा किया ही जाना चाहिए, नहीं तो यह ह्रदय को जला देगा.
......शेक्सपियर 

गुरुवार, 28 जून 2012

आज का चिंतन

रोशनी फ़ैलाने के दो तरीके हैं: या तो दीपक बन जायें या उसे प्रतिबिंबित करने वाला दर्पण.
.......एडिथ व्होर्टन 

बुधवार, 27 जून 2012

आज का चिंतन

अपराध को होने ही न देना उसके लिये सजा देने से बेहतर है. 
........सीज़र बेकारिया 

मंगलवार, 26 जून 2012

आज का चिंतन

जो क्षमा नहीं कर सकते वे जिस पुल से उन्हें पार जाना होता है उसी को नष्ट करते हैं.
......कन्फ्यूशियस 

सोमवार, 25 जून 2012

आज का चिंतन

जब सम्पूर्ण संसारिक वस्तुएँ दुःखदायिनी हैं, तब तू केवल एक ही वस्तु से लगन क्यों नहीं लगाता?
......जामी 

रविवार, 24 जून 2012

आज का चिंतन

आत्म विश्वास हमेशा सही होने से नहीं आता , बल्कि गलत होने का डर न होने से आता  है. (संकलित)

शनिवार, 23 जून 2012

आज का चिंतन

ईश्वर उनकी प्रार्थना ज़रूर सुनता है जो परिश्रम के लिये तैयार रहता है.
......महात्मा गाँधी

शुक्रवार, 22 जून 2012

आज का चिंतन

जीतने वाला कोई अलग काम नहीं करता, अपितु वह प्रत्येक काम अलग ढंग से करता है.  (संकलित)

गुरुवार, 21 जून 2012

आज का चिंतन

मन की गति को मन ही जाने पर इस गति को निर्धारित करने वाले ईश्वर हैं.  (संकलित)

बुधवार, 20 जून 2012

आज का चिंतन

हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं तो उसे साकार भी कर सकते हैं.
......नेपोलियन हिल 

मंगलवार, 19 जून 2012

आज का चिंतन

लक्ष्य न होने के साथ समस्या यह है कि आप अपना समस्त जीवन मैदान में ऊपर नीचे दौडते रहने के बाद भी  कोई जीत हासिल नहीं कर पाते.
........बिल कोपलेंड 

रविवार, 17 जून 2012

आज का चिंतन

एक श्रेष्ठ व्यक्ति अपनी बोली में पीछे लेकिन अपने कर्म में आगे रहता है.
........कन्फ्यूशियस

शनिवार, 16 जून 2012

आज का चिंतन

किसी दूसरे को मुसीबत में देख कर हंसने का मतलब है कि आप बहुत ज़ल्द दूसरों को भी अपने ऊपर हंसने का मौका देने वाले हैं. (संकलित)

रविवार, 1 अप्रैल 2012

आज का चिंतन

जो कर्तव्यों के आगे बलि देते हैं, वही भव्यता को प्राप्त करते हैं.   (संकलित)

शनिवार, 31 मार्च 2012

शुक्रवार, 30 मार्च 2012

आज का चिंतन

अगर आप के पास आज का काम ठीक से करने का वक़्त नहीं है तो आपके पास इसे फ़िर से करने का समय कब होगा ?
........जॉन वुडन 

गुरुवार, 29 मार्च 2012

आज का चिंतन

अपने दिल में आप को जो सही लगे वही करें क्योंकि लोग तो वैसे भी आलोचना ही करेंगे.
...एलेनोर रूसवेल्ट

बुधवार, 28 मार्च 2012

आज का चिंतन

मित्र वे दुर्लभ लोग होते हैं जो हमारा हालचाल पूछते हैं और उत्तर सुनने को रुकते भी हैं.
.......एड कनिघम

मंगलवार, 27 मार्च 2012

आज का चिंतन

इतने खुश रहें कि जब दूसरे आप को देखें, तो वे भी खुश हो जायें. (संकलित)

सोमवार, 26 मार्च 2012

आज का चिंतन

जब आप अपने मित्रों का चयन करते हैं तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुनें.
.......डब्लू सोमरसेट मॉम 

रविवार, 25 मार्च 2012

आज का चिंतन

जीवन में दो मूल विकल्प होते हैं: स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना. 
....डेनिस वेटले

शनिवार, 24 मार्च 2012

आज का चिंतन

जीवन अपने आप को खोजना नहीं है. जीवन अपने आप का निर्माण करना है. (संकलित)

गुरुवार, 22 मार्च 2012

आज का चिंतन

जिसके पास बुद्धि है, उसी के पास बल है. बुद्धिहीन में बल कहाँ.
........विष्णु शर्मा 

गुरुवार, 15 मार्च 2012

रविवार, 26 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

हर कोई प्रतिभाशाली होता है. लेकिन अगर आप मछली को उसकी पहाड़ पर चढ़ पाने की क्षमता से आंकेंगे तो वह जीवन भर अपने आप को नालायक ही मानती रहेगी.
........अल्बर्ट आइन्स्टाइन 

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

सत्य सर्वदा स्वावलंबी होता है और बल तो उसके स्वभाव  में ही होता है.  (संकलित)

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

मैं जीवन से प्यार करता हूँ क्योंकि इसके अलावा और है ही क्या.
.....एंथनी होपकिन्स

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

जो बात सफल होती है, वह निश्चय ही धर्म है. अधर्म और सफलता कभी एक साथ नहीं रह सकते.
.....हजारी प्रसाद द्विवेदी 

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

जो अनुभवी और चतुर हैं, वे आंतरिक और स्वाभाविक सौन्दर्य पर ही मुग्ध होते हैं.
.......राजशेखर 

सोमवार, 20 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

इस संसार में जहाँ ईश्वर अर्थात सत्य के सिवा कुछ भी निश्चित नहीं है, निश्चितता का विचार करना ही दोषमय प्रतीत होता है. यह सब जो हमारे आसपास दीखता है और होता है सो अनिश्चित है, क्षणिक है.
......महात्मा गाँधी

शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

अमृत और मृत्यु दोनों ही इस शरीर में स्थित हैं. मनुष्य मोह से मृत्यु को और सत्य से अमृत को प्राप्त होता है.
......वेदव्यास 

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

अपनी सामर्थ्य का पूर्ण विकास न करना दुनियां में सबसे बड़ा अपराध है. जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य निष्पादन करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं.
........रोजर विलियम्स 

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना ही सफलता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है.
....थियोडोर रूसवेल्ट 

बुधवार, 15 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

संगीत की धुनों में जो स्वर्ग तक पहुँची है, वह है एक स्नेह भरे दिल की धड़कन.
......हेनरी वार्ड बीचर 

सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

बुद्धिमान व्यक्ति बोलते हैं क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ होता है, मूर्ख व्यक्ति बोलते हैं क्योंकि उन्हें कुछ बोलना होता है.
........प्लैटो

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

गुणवत्ता की कसौटी बनें. कई लोग ऐसे वातावरण के अभ्यस्त नहीं होते जहाँ उत्कृष्टता अपेक्षित होती है.
........स्टीव जॉब्स 

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

पूरा जीवन एक अनुभव है. आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं, उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं.
..........राल्फ वाल्डो एमर्सन

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

स्वप्रेरित हो कर कार्य करना किसी बुद्धिमान व्यक्ति का सबसे मज़बूत गुण होता है.
........अज्ञात 

बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

अपनी खुशियों के प्रत्येक क्षण का आनन्द लें; ये वृद्धावस्था के लिये अच्छा सहारा साबित होते हैं. 
.......क्रिस्टोफर मोर्ले

सोमवार, 6 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

जीवन का उत्तम उपयोग है इसे ऐसा कुछ करने में बिताना जो इससे अधिक स्थायी हो.
......विलियम जेम्स 

रविवार, 5 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

कोई गलती न करना मनुष्य के बूते की बात नहीं है, लेकिन अपनी त्रुटियों और गलतियों से समझदार व्यक्ति भविष्य के लिए बुद्धिमत्ता अवश्य सीख लेते हैं.
.....प्लूटार्क 

शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

जीवन में दो मूल विकल्प होते हैं : स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना.
.......डेनिस वेटले

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

हम अपने कार्यों के परिणाम का निर्णय करने वाले कौन हैं? यह तो भगवान का कार्य क्षेत्र है. हम तो एकमात्र कर्म करने के लिये उत्तरदायी हैं.
.....गीता 

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

आज का चिंतन

धन से आजतक किसी को खुशी नहीं मिली और न ही मिलेगी. जितना अधिक व्यक्ति के पास धन होता है, वह उससे कहीं अधिक चाहता है. धन रिक्त स्थान को भरने के बजाय शून्यता को पैदा करता है.
......बेंजामिन फ्रेंकलिन 

बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

आज का चिंतन

संसार दुःख का सागर है और राम नाम सुख का सागर है. इस लिये सुख के सागर की तरफ जाना चाहिए.  (संकलित)

सोमवार, 30 जनवरी 2012

आज का चिंतन

एक दिन आपका पूरा जीवन एक क्षण के लिए आपकी निगाहों के सामने झलकेगा. कोशिश करें की यह देखने लायक हो.
......अज्ञात 

रविवार, 29 जनवरी 2012

आज का चिंतन

अगर आप के पास आज का काम ठीक से करने का वक़्त नहीं है तो आपके पास इसको फिर से करने का समय कब होगा?
......जॉन वुडन 

शनिवार, 28 जनवरी 2012

आज का चिंतन

श्रेष्ठ व्यक्ति बोलने में संयमी होता है लेकिन अपने कार्यों में अग्रणी होता है.
.....कन्फुशियस 

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

आज का चिंतन

जीवन के बारे में ज्यादा व्यथित न हों, इससे आप बच कर निकलने वाले तो हैं नहीं. (संकलित)

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

आज का चिंतन

अगर आप अपनी जिम्मेदारी खुद ले लेते हैं, तो आप में अपने सपने सच करने की चाहत अपने आप विकसित हो जायेगी.
........लेस ब्राउन 

बुधवार, 25 जनवरी 2012

आज का चिंतन

झूठ की उम्र कम होती है जब कि सत्य भिन्न भिन्न रूप में बोला जा सकता है. 
.....महात्मा गाँधी 

बुधवार, 18 जनवरी 2012

सोमवार, 16 जनवरी 2012

आज का चिंतन

सत्य को किसी आवरण की ज़रुरत नहीं है, बल्कि सत्य मनुष्य का आवरण है.   (संकलित)

रविवार, 15 जनवरी 2012

आज का चिंतन

जो लुटने पर भी मुस्करा लेता है, वह चोर का कुछ चुरा लेता है.
......शेक्सपियर 

शनिवार, 14 जनवरी 2012

आज का चिंतन

हो सकता है दूसरी ओर की घास अधिक हरी लगे, लेकिन आप अगर अपनी घास को पानी देने का समय निकालें तो यह भी उतनी ही हरी लगेगी.   (संकलित)

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

आज का चिंतन

जीवन तूफ़ान के चले जाने का इंतजार करने में नहीं; यह तो बरसात में भी भीगने का आनंद लेने में है.  (संकलित) 

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

आज का चिंतन


“जब कभी आप किसी के साथ अपना धैर्य खोने लगें, तो सोचिए कि ईश्वर ने आज तक आपके साथ कितना धैर्य रखा है।” - अज्ञात

बुधवार, 11 जनवरी 2012

आज का चिंतन

मुक्ति चाहने वाले विरक्त लोगों को भी अच्छे लोगों के प्रति पक्षपात होता है.   (संकलित)

मंगलवार, 10 जनवरी 2012

आज का चिंतन

छोटी वस्तुओं का समूह कार्य साधक होता है. तिनकों से बनी रस्सी से मतवाले हाथी बांध लिए जाते हैं.  (संकलित)

सोमवार, 9 जनवरी 2012

आज का चिंतन

अधम मनुष्य धन की इच्छा करते हैं, मध्यम मनुष्य धन और मान की इच्छा करते हैं, किन्तु उत्तम मनुष्य मान की ही इच्छा करते हैं.   (संकलित)

रविवार, 8 जनवरी 2012

आज का चिंतन

सौंदर्य पवित्रता में रहता है और गुणों में चमकता है.
......शिवानंद 

शनिवार, 7 जनवरी 2012

आज का चिंतन

इस भीषण संसार में एक प्रेम करने वाले ह्रदय को खो देना, सबसे बड़ी हानि है.
......जयशंकर प्रसाद 

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

आज का चिंतन

अगर आप ईश्वर को खोजना बंद कर देंगे तो आपको ईश्वर हर जगह मिल जाएगा. जीवन से जुडी हर वस्तु में ईश्वर दिखेगा. असल में आत्मा का ही दूसरा नाम ईश्वर है.    (संकलित)

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

आज का चिंतन

पत्नी पसंद से मिल सकती है पर माँ पुण्य से मिलती है. पसंद से मिलने वाली के लिए, पुण्य से मिलने वाली माँ को मत ठुकराना.  (संकलित)

बुधवार, 4 जनवरी 2012

आज का चिंतन

कांच का कटोरा, नेत्रों का जल, मोती और मन, ये एक बार टूटने पर पहले जैसे नहीं रहते. अतः पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए.
......राजस्थानी लोकोक्ति 

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

आज का चिंतन

जो सत्य-अहिंसा को अपनाते हैं उन्हें किसी प्रकार की पूजा करने की आवश्यकता नहीं होती है.
.......महात्मा गाँधी 

सोमवार, 2 जनवरी 2012

आज का चिंतन

समय पर पहुंचाई गयी मदद छोटी या कम होने पर भी इस पृथ्वी लोक से बढ़ कर होती है.  (संकलित)

रविवार, 1 जनवरी 2012

आज का चिंतन

प्रकृति से वही प्रेम कर सकता है जो संरक्षण से प्रेम करता हो.
......प्रेमचंद 
नव वर्ष की हार्दिक मंगल कामनाएं !